President Message

1905 में पॉल हैरिस जी ने जिस पर परिकल्पना व सोच को लेकर तीन लोगों के साथ मिलकर रोटरी क्लब की स्थापना की थी आज उनकी सोच उनकी परिकल्पना सवा सौ साल बाद एक वट वृक्ष का रूप लेकर लगभग 14 लाख सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक समूह बन चुका है। विश्व भर में फैले लगभग 33 हजार से अधिक रोटरी क्लब रोटरी इंटरनेशनल संस्था के आधार स्तंभ के रूप में विश्व के 200 देशों में स्थापित है। रोटरी क्लब अमेरिका के शिकागो से प्रारंभ होकर आज विश्व के हर शहर में अपनी सेवा भाव का परचम लहरा रहा है। रोटरी क्लब का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समझ, सद्भावना व शांति के साथ व्यापारिक व व्यवसायिक गतिविधियों के सहारे सेवा भाव से ओतप्रोत होकर बढ़ावा देना है। रोटरी क्लब एक सेवा उन्मुख संगठन है। रोटरी इंटरनेशनल 100 से अधिक भाषाओं का भी एक समूह है। 1989 में रोटरी इंटरनेशनल ने महिलाओं के समूह को रोटरी में शामिल होने की अनुमति देकर रोटरी का आधुनिकरण भी किया। रोटरी क्लब से जुड़ने पर युवाओं में सार्वजनिक छवि को बढ़ावा मिलता है, जरूरतमंद लोगों की सेवा के भाव जगते हैं एवं नेतृत्व प्रतिभा का भी विकास होता है। देश के सबसे उच्च सदन में जनपद सिद्धार्थनगर का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ विश्व के सबसे बड़े सेवा संगठन रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में भी जनपद सिद्धार्थनगर का प्रतिनिधित्व करने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ है। इसके लिए सभी संस्थापक सदस्यों का मैं हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार प्रकट करता हूं तथा रोटरी क्लब निरंतर नई ऊंचाइयों को छुए इसके लिए सभी को मैं शुभकामनाएं देता हूं। धन्यवाद!

श्री जगदंबिका पाल
चार्टर अध्यक्ष-रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर
सांसद, डुमरियागंज

© Rotary Club. All Rights Reserved. Developed by TORRENT INFOTECH